छापेमारी में प्रतिबंधित पॉली थैली, ग्लास, व प्लेट बरामद
अयोध्या। बाबा भोले राम आसरे ट्रेडर्स नहर बाग में दोपहर लगभग 1 बजे नगर निगम के प्रवर्तन दल ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंति पॉलीथीन की थैली, प्लास्टिक के गिलास व प्लेट बरामद कर जप्त किया गया। परिवर्तन दल ने व्यवसायी से 25 हजार रूपये बतौर जुर्माना वसूल किया।
प्रवर्तन दल के कर्नल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पॉलीथीन मुक्त अयोध्या अभियान के तहत छापेमारी की जा रही है। जानकारी मिली थी कि बाबा भोले राम आसरे ट्रेडर्स की दूकान में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन की थैलियां रखी हुइ है। छापेमारी के दौरान सूचना सही पायी गयी और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित थैलियां इत्यादि बरामद हुईं। प्रवर्तन दल का नेतृत्व कर्नल सत्येन्द्र सिंह कर रहे थे दल में सेना के तीन जेसीओ, आठ एमसीओ, होमगार्ड के जवान और नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षण सदानन्द गुप्ता शामिल थे।