बेगम बाग पर रुका अतिक्रमण अभियान,त्यौहार बाद फिर शुरू होगा अभियान
रूदौली। रुदौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम ज्योति सिंह की अगुवाई में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान रेलवे क्रासिंग के बगल के शुरू हुआ जो बेगम बाग पहुँचने पर स्थगित कर दिया गया।एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार बकरा ईद,रक्षा बंधन संपन्न होने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान पुनः शुरू किया जायेगा।उन्होंने बताया कि नाली से नाली तक दोनों ओर जिनका भी अवैध कब्जा हो स्वतः हटा लें।अतिक्रमण हटाओ अभियान आकस्मिक शुरू किया जायेगा।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित भारी तादाद में पुलिस व् नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।
सपा नेता शाह मसऊद हयात गजाली ने बताया कि उनके अनुरोध पर एसडीएम ज्योति सिंह ने त्यौहार के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। त्यौहार बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
जहाँ एक ओर अतिक्रमण हटवाने की जद्दोजहद कर रहा है वही विनियमित क्षेत्र के अधिकारियो की मेहरबानी से दिन बी दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।भवन मानचित्र की स्वीकृत के बाद विनियमित क्षेत्र के अधिकारी पलट कर यह देखने नहीं जाते है कि जो भवन मानचित्र स्वीकृत हुवा है निर्माण उसके अनुसार हो रहा या नहीं।तमाम ऐसे निर्माण है जो स्वीकृत भवन मानचित्र के विरुद्ध है ऐसे अवैध निर्माण के विरुद्ध भी जिम्मेदार अधिकारियो को कार्यवाही करना चाहिए।