– अवैध सहलहों के साथ बरामद हुआ लैपटॉप
अयोध्या। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस व एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी व बीकापुर पुलिस ने कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के विसुही नदी के किनारे दबिश दी जिसमें मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गोली लगी और दो भागते हुए गिरफ्तार किए गए।
सभी शातिर अपराधी एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करते थे और खाते से पैसा निकाल लेते थे। इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड क्लोनिंग करने वाली मशीन डिवाइस पांच अवैध असलहे व एक कार बरामद हुई है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि यह सभी एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर बैंक के खातों से पैसे निकाल लिया करते थे।काफी दिनों से इस गैंग की तलाश थी।
पकड़े गए बदमाश मनीष सिंह, देशराज, ऋषिकेश पाल, नीरज सिंह, श्याम सिंह सभी जनपद प्रतापगढ़ के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस की गोली से घायल मनीष सिंह, देशराज, ऋषिकेश पाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।