रोजगारोन्मुखी योजनाओं को दी जाएगी सर्वोच्च प्राथमिकता : राजेश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आयुक्त कार्याल में नवागत मंडलायुक्त ने ग्रहण किया कार्यभार

अयोध्या। नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त के पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे।

राजेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2008 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं और पूर्व में सचिव गृह उ०प्र० शासन के पद पर कार्यरत थे। मंडलायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों, संभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

मंडलायुक्त  राजेश कुमार का आज प्रातः जनपद में आगमन हुआ जहां उन्होंने सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया तत्पश्चात कनक भवन पहुंच कर दर्शन पूजन किया और फिर श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच कर प्रभु श्री राम लला का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन करने के बाद सर्किट हाउस अयोध्या पहुंचे जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। सर्किट हाउस में जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया।

वही नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी के साथ आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन ने मंडलायुक्त को कार्यालय के पटल की जानकारी देते हुए आयुक्त कोर्ट रूम, जेडीसी कार्यालय, डीएसडीओ कार्यालय सहित अन्य पटल व कार्यालय परिसर के बारे में अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya