-समाजसेवी राजन पाण्डेय ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में पिछले पांच महीनों से वेटनरी कालेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन वेतन नहीं दे रहा है जिससे वह आर्थिक संकट से जूझ रहे है। मामले को लेकर समाजसेवी राजन पांडेय ने कुलाधिपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा है। श्री पाण्डेय ने अपने पत्र में तमाम विसंगतियों को इंगित करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि यदि समस्या का निराकरण व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन भी होगा। कुलाधिपति व मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में राजन पाण्डेय ने लिखा है कि जहां वेटनरी कालेज के कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन तमाम रिटायर कर्मचारियों को 25 से 50 हजार के मानदेय पर रख कर विश्वविद्यालय और शासन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है निर्माण निदेशालय में भ्रष्टाचार का यह आलम है कि अगर जांच करवा दी जाए एक भी कर्मचारी और अधिकारी नहीं बचेगा। आरोप है कि निर्माण निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगा नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपए का कार्य केवल कोटेशन के आधार पर कराया गया है।
समाजसेवी ने बताया कि वेटनरी कालेज के एक कर्मचारी की मौत दवा के अभाव में हो गई इसकी भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने भेजे पत्र में लिखा है विश्वविद्यालय की हर स्तर से जांच करा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।