राम की पैड़ी पर अविरल जलधारा प्रवाहित करने की कवायद
अयोध्या। देव दीपावली को ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मुख्य स्थल राम की पैड़ी का जहां कायाकल्प किया जा रहा है वहीं चतुर्दिक मार्गों पर भी रंग रोगन लगाकर सजाया संवारा जा रहा है। इसके अलावां नयाघाट, अयोध्या के खंडित प्रवेश द्वार की मरम्मत का कार्य भी दिनरात चल रहा है। माना जा रहा है कि इस साल देव दीपावली में 5 लाख 51 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करने के लिए अपना ही बनाया रिकार्ड उत्तर प्रदेश की सरकार तोड़ने जा रही है। देव दीपावली को विश्व स्तरीय स्वरूप देने के पीछे पूरी दुनिया का ध्यान अयोध्या धर्म नगरी की ऐतिहासिकता की ओर दिलाना है। नगर निगम अयोध्या ने इस साल मलिन बस्तियों के निवासियों को दीपावली मनवाने की विशेष योजना तैयार कर रखी है। नगर निगम इसबार अयोध्या की सभी मलिन बस्तियों के हर घर में 11-11 मिट्टी का दीपक और सरसो का तेल वितरित कर उन्हें दीपावली उत्साह पूर्वक मनाने का संदेश दे रही है।
दूसरी ओर राम की पैड़ी में अविरल जलधारा प्रवाहित हो इसके लिए विशेष कार्य किये जा रहे हैं। कार्य योजना के तहत राम की पैड़ी को नया ढ़लान जहां दिया जा रहा है वहीं नये पम्प भी लगवाया गया है। इसबार राम की पैड़ी का जल पुनः सरयू में जाकर गिरे की भी कवायद की जा रही है।
दीपोत्सव-2019 को भव्य बनाने के लिए होगी ‘रन फार आस्था
अयोध्या। तृतीय दीपोत्सव 2019 आयोजन को और भव्य बनाने के लिए अयोध्या प्रशासन और डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रन फॉर आस्था दौड़ का आयोजन हो रहा है । उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इस दौड़ को प्रायोजित कर रहा है। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर विश्वविद्यालय व प्रशासन रन फार आस्था दौड़ की तैयारियों मैं पूरी जोर से लगा है। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि यह दौड़ आस्था की दौड़ है इसमें समस्त अयोध्यावासी प्रतिभाग कर सकते है ।
इस रन फार आस्था दौड़ में आए प्रथम 2000 पंजीकृत प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे जबकि प्रथम 100 महिला / पुरुष प्रतिभागियों को दौड़ पूरी करने के पश्चात ट्रैक सूट वितरण किया जायेगा और प्रथम 10 महिला / पुरुष प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा। यह दौड़ 24 अक्टूबर सुबह 7ः00 बजे से राम की पैड़ी से प्रारंभ होकर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर होते हुए राम की पैड़ी पर समाप्त होगी। इस दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अथवा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रतिभागी पंजीकरण कर सकते हैं यह पंजीकरण प्रक्रिया निशुल्क हैं। पंजीकृत फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी,नवीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर व हस्ताक्षर कर 24 तारीख की सुबह 3 बजे से राम की पैड़ी पर ही जमा कर अपनी बिब न0 व टी शर्ट प्राप्त करनी है।
दीपोत्सव के सभी कार्यक्रमों का होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार दीपोत्सव-2019 के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण करने तथा प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु आवंटित 17 एलईडी वैन तथा 15 एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के संचालन स्थल का निर्धारण कर उन्हें पुलिस प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाकर निर्धारित स्थान पर अपना एलईडी वैन व एलईडी डिस्प्ले बोर्ड का संचालन कराने के निर्देश दिये गये जो समयबद्धता के साथ कार्यक्रमों का प्रसारण करेंगे एवं तथा पुलिस प्रशासन जहां भी एवं जैसा भी सुरक्षा के कारणों से निर्देश देगा उसका तत्काल अनुपालन करेंगे। उक्त एलईडी वैनों व डिस्प्ले बोर्ड पर दीपोत्सव के सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण होगा।
उक्त कार्यक्रमों की प्रचार-प्रसार हेतु रामकथा संग्राहलय आर्ट गैलेरी के सामने, गुप्तारघाट, भरतकुण्ड, साकेत पीजी कालेज रानोपाली टेढ़ीबाजार, झुनकी घाट अयोध्या, आईटीआई अयोध्या, रोड़वेज सदर सर्किट हाउस की तरफ, फैजाबाद रेलवे स्टेशन के पास, नाका चुंगी तिराहा, अवध विश्व विद्यालय नाका बाईपास ओवरब्रिज के आस-पास, रिकाबगंज लक्ष्मी स्वीट हाउस के सामने, मसौघा बाजार चीनी मिल के आस-पास, दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या, मोबहरा बाजार, उदया पब्लिक स्कूल चौराहा, राजघाट अयोध्या तथा पूरा बाजार में एलईडी वैन द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण किया जायेगा तथा 15 एल0ई0डी0 डिस्प्लेबोर्ड द्वारा राम की पैड़ी के सामने दूसरी तरफ पार्किंग स्थल, साकेत पेट्रोल पम्प के सामने, दर्शननगर सूर्यकुण्ड, रामकथा पार्क-रानी हो के पार्क के सामने, रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, बिड़ला धर्मशाला या उसके सामने पुराना बस स्टेशन, कार सेवक पुरम् चौराहा, राजा साहब के फाटक के सामने, अशर्फी भवन, अयोध्या कोतवाली, हनुमानबाग, बन्धा तिराहा, तुलसी उद्यान तथा कनक भवन पर कार्यक्रमो का प्रसारण किया जायेगा।
One Comment