-बैंकर्स की क्षमतावर्धन पर हुई दो दिवसीय कार्यशाला
अयोध्या। भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ कार्यालय द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के वित्त पोषण के लिए जनपद के बैंकर्स की क्षमतावर्धन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 12 एवं 13 दिसंबर को अयोध्या में किया गया जिसमें विभिन्न बैंकों से 67 बैंकर्स ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में सोनाली दास, महाप्रबंधक, राकेश दुबे, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, एमएसएमई-डीएफओ कानपुर, जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थें। सोनाली दास ने प्रतिभागियों को देश के विकास में एमएसएमई वित्तपोषण का महत्व और एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने में बैंकरों की भूमिका पर जोर दिया। भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों एवं अतिथि व्याख्याताओं द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र लिये गए।