– मुख्य अभियंता वितरण को दिया 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन, वार्ता के माध्यम से समाधान करने के लिए किया अनुरोध
अयोध्या। समस्याओं के समाधान नहीं हो पाने और विभागीय हठधर्मिता से गुस्साए अयोध्या के निविदा/संविदा एवं नियमित विद्युत कर्मचारी टीजी-2 मीटर रीडरों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। विद्युत मजदूर पंचायत उप्र सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा शाखा अयोध्या के कर्मचारियों का कहना है कि ज्वलंत समस्याओं का भी निस्तारण नहीं हो रहा है। जिससे मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर सौहार्द वातावरण कायम रखते हुए वार्ता के माध्यम से समाधान करने के लिए अनुरोध किया।
कर्मचारियों का आरोप है कि मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र बिजली कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के प्रति सकारात्मक नहीं हैं। विद्युत प्रशासन अयोध्या के मनमानी एवं हठवादिता को मजदूर विरोधी होने के कारण इस पर ध्यानाकर्षण के लिए 07 नंबर दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र अयोध्या के कार्यालय प्रांगण में कर्मचारी धरना देंगे। इसके पश्चात भी अगर समस्याओं के समाधान पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ तो इस हठवादिता के विरोध में अग्रिम निर्णय लेने को संगठन विवश होगा।
इस मौके पर प्रान्तीय मंत्री रघुवंश मिश्रा, जिला अध्यक्ष जय गोविंद सिंह उर्फ बबलू, कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जोन अध्यक्ष सुशील मौर्य, सत्येंद्र पांडे, राम सिंह, राजेश यादव मौजूद रहे।