विद्युत उप-केंद्र सोहवल यार्ड में इनसे छिलवाई जा रही घास
सोहावल फैज़ाबाद।युवाओं की बेरोजगारी का विद्युत विभाग के ठेकेदार भरपूर फायदा उठा रहे हैं। सोहावल उप-केंद्र से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा युवा विद्युत कर्मियों को स्थाई नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार ने 6 महीने इनसे विद्युत विभाग का काम लिया। मानदेय तक नहीं दिया।अब इनसे विद्युत उप-केंद्र के अंदर उगी झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है।
यहां कार्य करने वाले प्राइवेट विद्युत कर्मी बिस्सू,फूलचंद,जयप्रकाश,राम नरेश, वीरू, जैसों की पीड़ा कुछ ऐसी ही है। जिनका आरोप है कि हर महीने 1 हजार6 सौ रुपये नगद लेने के बाद ही 6 हजार6 सौ रुपये का मजदूरी का चेक देते हैं। कई बार सत्ता के स्थानीय नेताओं की विभाग के अधिकारियों से शिकायत हुई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
पूछे जाने पर क्षेत्र के अवर अभियंता रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि इन कर्मचारियों का मानदेय मेंटिनेंस के बजट से आता है। जो जिला मुख्यालय के अभियंताओं और ठेकेदारों की मर्जी पर निर्भर करता है।