इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नीड एण्ड इनवॉयरमेंट कार्यशाला
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा “इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नीड एण्ड इनवॉयरमेंट” विषय पर एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 ज्योति कौसलगी ने बताया कि वर्तमान समय में किसी भी आर्गेनाइजेशन के लिए इलेक्ट्रिक पावर लॉस एक बड़ी चुनौती है। कोई भी इंडस्ट्री बिना इलेक्ट्रिक पावर के संभव नहीं है। भारत में आज इलेक्ट्रिक पावर का प्रयोग यातायात, ऐरोस्पेस, दूरसंचार, रेलवे, एवं इंडस्ट्री सहित जीवन के अन्य क्षेत्रों में हो रहा है। डॉ0 ज्योति ने बताया कि इलेक्ट्रिक पावर को संरक्षित करने एवं उसके वितरण में कई बड़े बड़े तकनीकी यंत्र पावर स्टेशन का प्रयोग किया जाता है। आज के वैश्विक समय में इलेक्ट्रिक पावर के संरक्षण एवं इसके दूसरे विकल्प पर विचार किया जा रहा हैं। मेक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ. बृजेश ने वर्कशॉप में स्विच मोड पावर सप्लाई का प्रदर्शन करते हुए प्रयोग करके प्रतिभागियों को दिखाया। इनके सहयोगी मुज्जक्कीर शरीफ ने बीएल डिसी मोटर्स को प्रदर्शित करते हुए इसके अनुप्रयोग को बताया।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के समन्वयक इ0 समरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन इ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ0 सुधीर, डॉ0 महिमा चौरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, डॉ0 अतुल सेन, अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, सुप्रिया त्रिवेदी ,इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार ,अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहें।