मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा वीवी पैट गोदाम का किया लोकार्पण
अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रत्येक जनपदों में वी0वी0पैट (वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल) के गोदाम भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था, इसी क्रम में जनपद में वी0वी0पैट गोदाम भवन का निर्माण किया गया इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा 1.66 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई थी इस भवन का शिलान्यास कलेक्ट्रेट परिसर में मार्च 2019 में किया गया था। यह भवन पूर्ण रूप से बनने के फलस्वरुप आज इसका लोकार्पण मंडलयुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि इस गोदाम भवन के बनने से पांचों विधानसभा अयोध्या, बीकापुर, गोसाईगंज, मिल्कीपुर व रूदौली के अलग-अलग वी0वी0पैट के रखने में सुविधा होगी तथा निर्वाचन कार्यो में और गति मिलेगी। मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि मंडल के अन्य जनपदों में वी0वी0 पैट गोदाम बनकर तैयार हैं और संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा उनका लोकार्पण यथाशीघ्र कराया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त का स्वागत किया और उनके साथ इस भवन के निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा कर समपूर्ण निर्माण कार्य का अवलोकन कराया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंडलायुक्त को बताया कि जनपद में विद्यमान कुल 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु वीवीपैट गोदाम भवन का निर्माण कार्यदाई संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम लिमिटेड अयोध्या द्वारा किया गया। उन्होंने आगे बताया कि एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 01 हजार वी0वी0 पैट (वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल) रखे जाने की व्यवस्था है इस प्रकार कुल 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 05 हजार वी0वी0पैट रखे जा सकते है। एक वी0वी0पैट की साइज 1 फिट 06 इंच चौड़ा 01 फिट लम्बा एवं 01 फिट 06 इंच ऊॅचाई है। भवन में फर्स्ट लेवल चेकिंग हाल, सुरक्षा गार्ड रूम, (किचन एवं बाथरूम सहित), महिला, पुरूष एवं दिव्यांगो के लिए अलग-अलग प्रसाधन, स्टोर रूम, बरामदा एवं रैम्प रेलिंग के साथ आदि की व्यापक व्यवस्था कराई गयी है। लोकापर्ण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था जेपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, समाज कल्याण निर्माण निगम अतुलचन्द्र श्रीवास्तव, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक तौसीफ, महमूद अहमद, शोभारानी, लेखाकार प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव सहित सहायक रामचन्द्र व रामअचल उपस्थित थे।