सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव के जनसभा की तैयारियों को लेकर की बैठक
अयोध्या। चुनाव आयोग को मोदी के नामांकन को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने वाराणसी में नामांकन जुलूस के दौरान चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियाॅं उड़ाई। लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि चुनाव आयोग ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। यह आरोप समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लगाये। श्री पटेल आगामी 03 मई को गुलाबबाड़ी के मैदान में आयोजित सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि नामांकन जुलूस में पानी की तरह भाजपा ने पैसा बहाया लेकिन चुनाव आयोग ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और गठबन्धन के प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से हताश हो चुकी है। उ0प्र0 में गठबन्धन सभी सीटों पर चुनाव जीतेगा। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 03 मई को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारियों के लिये सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू व अयोध्या विधान सभा के प्रभारी विजय बहादुर वर्मा आदि से बैठक कर निर्देश दिये। प्रवक्ता ने बताया कि महानगर कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल का बुकें भेंटकर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा को कामयाब बनाने के लिये सपा महानगर अध्यक्ष ने महानगर के 25 सेक्टरों को 05 ब्लाकों में बाॅंटा है। प्रवक्ता ने बताया कि सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने बछड़ा सुल्तानपुर ने आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया व सपा जिला सचिव मनोज जायसवाल द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को टकसाल स्थित लल्ली देवी गेस्ट में सम्बोधित किया जिसमें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य छेदी सिंह आदि ने सम्बोधित किया।