–घटनास्थल पहुंचे एसएसपी ने मातहतों को जल्द खुलासे का दिया निर्देश
मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन अंतर्गत रजऊपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला विमला देवी पत्नी स्वर्गीय रामचंदर प्रतिदिन बारुन चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाती थी और रजऊपुर स्थित अपने मकान में रात को अकेले सोती थी।
सुबह मृतक महिला के बड़े पुत्र अजय जायसवाल ने जब काफी देर तक घर का दरवाजा खुला न देखा तो उसने मां को आवाज लगाई परंतु कोई उत्तर न मिलने पर भाई के लड़के को छत के सहारे घर में भेजा तो उसे विमला देवी अपनी दादी का शव खून से लथपथ देखा।मृतक महिला के सिर में पांच गंभीर चोटें आई हैं और उसका खून फर्श पर भी बिखरा पडा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस चौकी बारुन पर दिया ।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बारुन अमित कुमार ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने भी घटना का मुआयना किया और मातहतों को जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर राहुल कुमार ने बताया कि एसओजी व फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं। मृतक बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत ही हत्या के संबंध में खुलासा होगा।उन्होंने प्रकरण को प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।