-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी
अयोध्या। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अचानक टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से कार सवार एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। घायल महिला को उसके देवर ने लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर कोतवाली के मुगलपुरा निवासी खालिद रासिद ने बताया कि दो गाड़ियों से उनका और लखनऊ में रहने वाली बड़ी भाभी का परिवार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते वाराणसी से वापस आ रहा था।
इसी दौरान एक्सप्रेस वे के किमी 176 पर आगे चल रही जेन कार का अगला टायर अचानक दग गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रगड़ते हुए स्टॉपर से टकरा हवा में उछल गई और फिर नीचे गिरने के बाद पलट गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सप्रेस कर्मियों की मदद से कार को सीधा करवा भाभी राबिया सईद (60 वर्ष) पत्नी स्व.सईद अहमद निवासी कल्याणपुर,विकास नगर थाना गुडंबा और सीट बेल्ट काट चालक बेटे जेन खालिद समेत सभी को बाहर निकाला गया। चोटहिलों का प्राथमिक उपचार हुआ है।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि हादसे में घायल बुजुर्ग महिला राबिया सईद को उसके देवर खालिद राशिद ने सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला का इलाज किया जा रहा है।