-खेत में लगी झटका मशीन के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुआ पूरे धनकोर गांव में शनिवार को 60 वर्षीय कमला देवी पत्नी जय बहादुर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।यह घटना उस समय हुई जब वह अपने पशुओं के लिए चारा लाने खेत में गई थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10ः30 बजे कमला देवी अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत में घास काटने गई थीं। लोगों के अनुसार खेत में लगी झटका मशीन के तार की चपेट में आने से उन्हें तेज करंट लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लगभग आधे घंटे बाद उनका बेटा अजय घास लाने के लिए खेत में पहुंचा। उसने देखा कि उसकी मां खेत में बेसुध पड़ी हैं। जब अजय ने उन्हें उठाने की कोशिश की, तो उसे भी करंट का झटका लगा। इससे उसे स्थिति की गंभीरता समझ में आ गई। तथा आसपास के लोगों को अपनी मदद के लिए बुलाया और अपनी मां को लेकर 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचा।
अस्पताल में डॉक्टरों ने कमला देवी की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजय के अनुसार तार उनकी मां के चेहरे पर चिपका था।इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कुमारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।