अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अचानक कच्ची दीवार के ढ़हने से एक वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा के बेटे और पोते को हल्की चोट आई है। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने मृतका का शव का पोस्टमार्टम कराया है।
देवराकोट गांव निवासी कृष्णा देवी (60 वर्ष) पत्नी शिवलाल निषाद खाने के बाद रोज की तरह शुक्रवार की रात घर के बाहर स्थित टिन शेड में सो रही थी। उसका बेटा मंशाराम और चार वर्षीय पोता आयुष भी इसी टिन शेड में तख़्त पर सोये थे।देर रात लगभग साढ़े 10 बजे टिन शेड के अस्थाई आवास की मिटटी की दीवाल अचानक ढह गई।
दीवाल का मलबा वृद्धा के चारपाई पर गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मलबा हटा सभी को बाहर निकालसीएचसी सोहावल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने बेटे मंशाराम और पोते आयुष का प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देख वृद्धा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि परीक्षण में वृद्धा मृत मिली। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम और विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजा गया है।