-मामले में पीड़िता के लड़के ने रिपोर्ट दर्ज कराई
अयोध्या। रामपथ पर एक बुजुर्ग महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। पीड़िता और उसकी बहु ने दो महिलाओं को पकड़ चोरी की गई चेन बरामद की है। दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले किया है। मामले में पीड़िता के लड़के ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत में कोतवाली नगर के राठहवेली मोहल्ला निवासी मोहम्मद वैश पुत्र मोहम्मद मुर्तुजा का कहना है कि उनकी बुजुर्ग मां लजरुननिशा दोपहर बाद छोटे भाई की पत्नी नूरअफशां के साथ जिला अस्पताल से दवा लेकर वापस घर आ रही थी। जिला अस्पताल के सामने ही इनके ई रिक्शा पर एक महिला और एक युवती भी ई रिक्शा पर बैठी।
रास्ते में महिला ने मां के पैर पर अपना पैर रख दिया और विरोध करने पर अनसुना कर दिया तो गुदड़ी बाजार चौराहे के आगे मां ने झुककर महिला का पैर अपने पैर से हटा दिया। साकेत प्रिंटिंग प्रेस के पास उतरने के लिए ई-रिक्शा को रोकवाया तो आशंका हुई कि गले से सोने की चेन गायब है। महिला से चेन वापस करने को कहा तो वह झगड़ा करने लगी। एकत्र आसपास के लोगों की मौजूदगी में महिला के साथ बैठी युवती की तलाशी में चेन मिल गई।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले में चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र स्थित बाबूगंज निवासी महिला सुनीता देवी और काजल का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया गया है।