-संदिग्धों को हिरासत में लेकर तहकीकात में जुटी पुलिस
अयोध्या। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के गांव सरियावा के मजरे खैपुर निवासी एक वृद्ध चौकीदार की पिटाई से मौत हो गई। वारदात इसी गांव क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज लान पर अंजाम दी गई। मृतक रात में यहीं पर चौकीदारी कर रहा था। परिवार ने मैरिज लान में ही काम करने वाले मिस्त्री पर वारदात की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर तहकीकात में जुट गई है।
सरियावा गांव के मजरे खैपुर क्षेत्र में सड़क किनारे राजेंद्र पांडेय की ओर से मैरिज लान का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने निर्माणाधीन मैरिज लान और निर्माण के लिए मौके पर गिराई गई निर्माण सामग्री सरिया,मोरंग,गिट्टी,बालू आदि की सुरक्षा के लिए गांव निवासी ध्रुव कुमार उर्फ बेचई (60 वर्ष) पुत्र स्व. जयराम को चौकीदारी के लिए तैनात कर रखा था। परिवार के लोगों का कहना है कि रोज की तरह वह शनिवार की रात मैरिज लान पर चौकीदारी करने गए थे।
इसी दौरान मध्य रात्रि बाद कुछ लोगों ने उनपर लाठी-डंडा और रॉड आदि से हमला कर दिया तथा जमकर पिटाई की,जिससे वह मरणासन्न हो गए। रविवार की भोर जानकारी होने के बाद ध्रुव कुमार उर्फ बेचई को गंभीर हाल में 3.05 बजे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सुबह लगभग 9 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार तथा शुभचिंतक जिला अस्पताल पहुँच गया। साथ ही लाला जी की ओर से वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई थी।
मामले की जानकारी पर इलाकाई पुलिस ने मौका-मुआयना किया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मृतक के बेटे हरिराम का कहना है कि निर्माणधीन मैरिज लान से कीमती निर्माण सामग्री गायब हो रही थी। इसके पीछे वहां काम कर रहे एक मिस्त्री पर शक जताया जा रहा था। मौत के पहले पिता ने भी इसी मिस्त्री पर जानलेवा हमला करने अथवा कराने का शक जताया है। जिला अस्पताल के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना प्रभारी पूराकलन्दर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर पर पुलिस ने मारपीट,गाली-गलौच,धमकी और जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले के सभी पहलुओं की जाँच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार दर्ज मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।