गोसाईगंज। थाना गोसाईगंज क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित टण्डौली गाँव निवासी 65 वर्षीय आशाराम पुत्र स्वर्गीय राम मिलन की टण्डौली रेलवे क्रासिंग के पास कटकर दर्दनाक मौत हो गई । मृतक का सिर कुछ दूरी पर जाकर पड़ा था, और धड़ रेलवे लाइन के बीच में पड़ा था। खबर लिखे जाने तक मृतक के शव का पंचनामा वा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये नहीं भेजा गया था। जबकि वहाँ पर पुलिस मौजूद थी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj टण्डौली ट्रेन से कटकर वृद्ध की दर्दनाक मौत
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …