अयोध्या। रोडवेज बस से अयोध्या आ रहे एक बुजुर्ग यात्री की यात्रा के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी अयोध्या डिपो पहुंचने के बाद हुई। कौशांबी डिपो की रोडवेज बस के परिचालक नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में तीन लोगों ने बुर्जुग हरिराम यादव 70 वर्ष पुत्र स्व घिसी यादव निवासी उद्योग नगर नजदीक वाटर टैंक सुंदर बिहार,पश्चिमी दिल्ली को बस पर बिठाया था।
उनको अयोध्या डिपो पर उतरना था। भिटरिया में सभी यात्री चाय पान के लिए उतरे लेकिन वह अपनी सीट पर ही बैठे रहे। बस चलने को हुई तो उन्होंने अपने बगल बैठे यात्री से लेटने की इच्छा जाहिर की तो दूसरे यात्री को आगे बुला लिया गया। अयोध्या डिपो पहुंचने पर बुजुर्ग को आवाज दी गई लेकिन शरीर में कोई हरकत न होने पर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।