अयोध्या। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में अलाव में गिरने के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैंट थाना क्षेत्र के जगवंशापुर गांव में एक वृद्ध राम उजागिर (85) वर्ष पुत्र स्व. जयपाल ठंडक होने के कारण अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था। इसी दौरान वह अलाव में गिर पड़ा तथा आग से गंभीर रूप से झुलस गया। मामले की जानकारी के बाद परिवार ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हालाँकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम तथा अन्य विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।
उधर सड़क हादसे में सुशील शुक्ल (54) पुत्र कपिलदेव शुक्ल निवासी टाउन एरिया कोतवाली अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली नगर स्थित सौरमौर्य निवासी धीरेन्द्र मिश्रा (58) पुत्र विजय नारायण, रंजीत (33) पुत्र उदयराज निवासी बल्लीपुर थाना पूराकलंदर और अयोध्या प्रसाद (45) पुत्र रामपाल निवासी बरई कला थाना रौनाहीं को स्थानीय लोगों की ओर से एंबूलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है की सुशील शुक्ल और धीरेन्द्र को अलग-अलग लाया गया था, जबकि रंजीत और अयोध्या प्रसाद को एक साथ लाया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है।