-घटना के समय वह मार्निंग वॉक करने निकला था
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ हाइवे किनारे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के समय वह मार्निंग वॉक करने निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और बेटे की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है।
चौकी प्रभारी रानोपाली बृजभूषण पाठक ने बताया कि भीखापुर निवासी 60 वर्षीय गुरु चरण साहू सुबह 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। हाइवे पर जनौरा अंडरपास के निकट साईं दाता कुटिया के सामने उस पटरी पर किसी भारी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।