रुदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा गांव निवासी बंशीलाल (65 वर्ष) बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 6 बजे घर से शौच करने के लिए निकले थे। जो रेल प्रखंड की ओर जा रहे थे। उसी समय निकली ट्रेन की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पटरंगा पुलिस व रेलवे पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पटरंगा व रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।इस सम्बंध में पटरंगा थाना के एसआई विजय कुमार यादव ने बताया कि पटरंगा गांव निवासी बंशीलाल सुबह 6 बजे घर से शौच के लिए निकले थे। रेल पटरी से जा रहे थे। पीछे से पहुंची ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे कटकर रेल प्रखंड पर ही मौत हो गई। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।