सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के गांव सारंगापुर में बीती रात लगभग दस बजे गाँव की एलटी लाइन पर तकीनीकी कमी के कारण 11 हज़ार वोल्ट का तार टच कर जाने से घर में मोबाइल चार्जर लगाते समय मंशाराम यादव (45 वर्ष) पुत्र दयाराम यादव करेंट से झुलसकर स्थिति नाज़ुक हो गयी। आधा दर्जन से ज़्यादा लोग गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गये। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र गोस्वामी ने बताया कि विद्युत स्पर्शाघात का झटका इतना तेज था कि गाँव में बिना बटन दबाये ही पंखे व टीवी चलने लगे, तमाम लोगों के विद्युत उपकरण ध्वस्त हो गये। लोगों के केबिल जल गये। चपेट में आया एक जामुन का पेड़ भी झुलस गया। सूचना पाते ही मौक़े पर पहुंचे राजेन्द्र गोस्वामी ने रात में ही सत्तीचौरा चौकी प्रभारी रामअवतार तथा लेखपाल सुभाष चंद पांडेय को घटना की सूचना दी।गम्भीर रूप से झुलसे मंशाराम को एम्बुलेंस से ग्रमीणों के सहयोग से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान रात में मंशाराम की मृत्यु हो गयी। जबकि नानक देवी बृजेश कुमार, देशराज, राजेश कुमार, मंजू देवी, अमरनाथ, अजय कुमार व राम नेवल सहित आठ लोग विद्युत करेंट की चपेट में आने से घायल हो गये।सभी घायलों का इलाज प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इस बारे में अवर अभियंता विद्युत ज्ञानचंद विश्वकर्मा ने बताया कि हाईटेंशन तार के एलटी लाइन पर टच हो जाने की बात पूरी तरह से गलत है। मृतक मंशाराम के घर पर विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद वो घर के सामने बनायी गयी नई लाइन से रोज कटिया फंसाता था। कटिया फंसाने के दौरान ही वह बिजली के चपेट में आ गया।जिससे यह हादसा हुआ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आधा दर्जन घायल हाईटेंशन तार छू जाने से अधेड़ की मौत
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …