मवई। थाना क्षेत्र के ग्राम इमिल्डिहा में सोमवार को पिकप की चपेट में आने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्प ताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी। ग्राम इमिल्डिहा में रविवार की शाम राजाराम यादव की लड़की शादी थी।सोमवार को शादी में लगे टेन्ट के सामान को पिकप पर लाद दिया गया ।चालक पिकप को बैक कर रहा था। उसी समय ग्राम कलापुर मजरे रेछ के जगजीवन प्रसाद यादव पुत्र विपत 60 वर्ष पिकप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जगजी वन को लोगों ने आनन फानन शुकुल बाजार स्थित सीएचसी पर ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी।चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।कार्यवाहक थाना प्रभारी के पी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अमेठी भेजा गया है।
पिकअप की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
8
previous post