अयोध्या। मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय समहा कला की कक्षा आठ की छात्रा साक्षी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। साक्षी ने इस अवसर पर कार्यालय की व्यवस्थागत गतिविधियों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना रहा। इस अवसर पर जिला नोडल बालिका शिक्षा एवं मास्टर ट्रेनर्स डॉ अनामिका मिश्रा, श्रीमती वन्दना तिवारी, श्रीमती अपर्णा द्विवेदी, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती गीता गुप्ता एवम श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव ने बीएसए लालचन्द को इस पहल के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देती हैं।