बुधवार को जयसिह मऊ में मलिन बस्ती पर दीपक का हुआ वितरण
अयोध्या,। नगर निगम के द्वारा गरीब बस्तियों में दीपक वितरण का कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहा। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में जयसिंह मऊ में मलिन बस्ती पर दीपक व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या के चालीस कुंडो को चिन्हित किया गया है। यहां दीपोत्सव के दिन बड़ी संख्या में दीपक जलाये जायेंगे। अयोध्या के 8 हजार परिवार दीपोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए घरों में दीपक प्रज्जवलित करेंगे। जिनको दीपक वितरित करने का काम पार्षदों ने शुरु कर दिया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि झारखण्डेश्वर महादेव पर पार्षद बृजेन्द्र सिंह, सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर पार्षद संतोष सिंह, जनौरा के गिरजा कुंड पर पार्षद राकेश सिंह, क्षीरेश्वर मंदिर पर पार्षद रमेश दास, सोनखर कुंड पर पार्षद अभय श्रीवास्तव, सीताकुंड पर पार्षद विनय जायसवाल, विद्याकुंड पर पार्षद देवेन्द्र सिंह, मणिपर्वत पर खुन्नूलाल, सप्तसागर पर अनुजदास, विभीषण कुंड पर घनश्याम पहेलवान, लक्ष्मण किला पर आलोक मिश्रा, राजघाट पर चन्दर मांझी, न्यास कार्यशाला में आलोक सिंह के साथ कुंडो व विभिन्न स्थानों पर लोगो को जिम्मेदारियां सौपी गयी है।