अयोध्या। पहाड़गंज घोसियाना के मैदान में चल रहे आठ दिवसीय क्रिकेट महासंग्रम रूलआउट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच के0के0आर0 अयोध्या व भदरसा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 4 विकट खोकर के0के0आर0 की टीम ने 122 रन बनाये। के0के0आर0 के फैसल ने 52 व विलाल ने 47 रन का योगदान दिया। जवाब में भदरसा की टीम 10 ओवर में मात्र 55 रन पर ऑलआउट हो गयी। के0के0आर0 के मोती ने 2 विकट लिये । इस मैच के मैन आफ दी मैच फैसल रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुप्रीत कपूर, एफ0पी0एल0 डायरेक्टर सैय्यद सुबहानी, व्यापारी नेता शशि प्रकाश मिश्रा, प्रधान प्रदीप गुप्ता रहे। आये हुये अतिथियों का स्वागत रेआन एकेडमी के प्रबन्धक जुबेर अहमद, जमाल, मोहम्मद विलाल, अब्दुल रहमान ने मार्ल्यापण कर व बुके भेंट कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है व खेल समाज को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुये व आगे होने वाले आयोजनों में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। समापन समारोह में विजेता टीम को 11 हजार रूपये व ट्राफी व उप विजेता टीम को 5100 रूपये व ट्राफी दी गयी। इस मौके पर मोहम्मद इकबाल, शहंशाह, सरवरे आलम, मो0 दानिश आदि उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आठ दिवसीय रूलआउट प्रतियोगिता का हुआ समापन
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …