-श्रद्धालु के कार का शीशा तोड़ मॉल उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा
अयोध्या। जनपद की रामजन्मभूमि थाना पुलिस ने जेबकतरी, चैन स्नेचिंग और कार का शीशा तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पश्चिम बंगाल निवासी एक गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह की महिला सरगना समेत आठ को गिरफ्तार कर चार दिन पूर्व हुई वारदात से संबंधित 61 हजार रूपये, सोन-चांदी के जेवरात,लेडीज बैग, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त कटर बरामद किया है।
गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रामजन्मभूमि थाना पुलिस ने जेबकतरी, चैन स्नेचिंग और कार का शीशा तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पश्चिम बंगाल निवासी एक गिरोह को पकड़ा है। महिला ललिता मुदलियार के इस गिरोह ने 5 जून को अपनी बहनों को रामलला का दर्शन-पूजन कराने आये लखनऊ के कृष्णानगर गोपालनगर निवासी पप्पू सोनी उर्फ़ शीलू पुत्र स्व. ध्रुव जी के कार यूपी 32 एजेड 5876 के बाएं साइड का शीशा तोड़ कार में रखा महिलाओं का दो हैंडबैग पार कर दिया था।
इन हैण्डबैगों में उनकी बहनों की नकदी, जेवरात और मोबाइल रखे हुए थे। दर्शन के बाद तीनों सुग्रीव किला स्थित पार्किंग पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई और पीड़ित ने अगले दिन आरजेबी थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने वारदात में पश्चिम बंगाल प्रांत के जिला हुगली स्थित थाना चिनसुराह (चुचुड़ा) के बालीकटा शीतला मन्दिर नालदंगा बैन्डील निवासी सरगना ललिता मुदलियार के साथ हिन्द मोटर पारा दक्षिण नालदंगा निवासी शान्ता स्वामी, दक्षिण नालदंगा आश्रम व हालपता हिन्द मोटर पारा दक्षिण नालदंगा निवासी ईश्वरी मुदलियार, दक्षिण नालदंगा सृजन पल्ली कानागढ़ निवासी सारो माली,भंगा मस्जिद के पास नालदंगा (सिटी) कानागढ़ निवासी पार्वती दास, मानसपुर रोड लिचु बगान हालपता दक्षिण नालदंगा निवासी माना सरकार, बालीकटा नालदंगा जैन मन्दिर स्कूल के पास निवासी युवक छोटू शाह और थाना चिनसुराह (चुचुडा) के ही बालीकटा नालदंगा जैन मन्दिर स्कूल के पास रहने वाली उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के थाना कासिमपुर स्थित गौरी फखरुद्दीन, नउवाखेड़ा की मूल निवासी खुशबू को कोटिया मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है।
मामले में दो सोनू और शिवराम की तलाश है। इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 61 हजार 340 रुपये,04 जोडी चांदी की विछिया, सोने की एक चैन, छह मोबाईल, एक लेडिज हैण्ड बैग और वारदात में प्रयुक्त एक कटर बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह देश के विभिन्न प्रांतों स्थित धार्मिक,पर्यटन, मेला और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है और मॉल इकट्ठा होने पर गिरोह के कुछ सदस्यों के हाथ बाहर भिजवा देता था, जिससे पकड़े जाने पर माल बरामद न हो। श्रद्धालु की आड़ में गिरोह किसी सस्ते होटल अथवा लाज-धर्मशाला में ओर्जिनल आईडी के साथ रुकता था। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देता है,लेकिन वारदात के लिए किसी जगह पहुंचे के लिए गिरोह हवाई जहाज से यात्रा करता है।
किसी वाहन को शिकार बनाने के लिए गिरोह की महिलाएं उस वाहन को खड़े होकर घेर लेती हैं और पुरुष सदस्य शीशा तोड़ कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था। खास बात यह है कि गृह जनपद में गिरोह कोई वारदात नहीं करता। एसएसपी ने बताया कि गृह थाने में इनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं मिला है, अन्य क्षेत्रों से आपराधिक इतिहास पता कराया जा रहा है। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,टीम के उपनिरीक्षक आरपी सिंह,आशीष यादव, सतीश चंद्र, सुधीर कुमार तथा अन्य मौजूद रहे।