-साढ़े छह लाख रूपये,चेन और वाहन बरामद
अयोध्या। जिला पुलिस ने लूट,डकैती और धोखाधड़ी कर ठगी के दो मामलों में सपा के जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह समेत आठ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढे छह लाख रूपये,एक सोने के चेन तथा वारदात में प्रयुक्त लग्जरी वाहन बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र में दर्ज लूट,डकैती और धोखाधड़ी कर ठगी के दो मामले में पुलिस छानबीन में जुटी थी। अनावरण के लिए लगाई गई सर्विलांस और पूराकलंदर थाना पुलिस की टीम ने रायबरेली रोड पर गोपालपुर जाने वाली नहर रोड से राजा मान सिंह उर्फ मान सिंह निवासी ग्राम सरिथावा थाना पूरकालन्दर,इसकी पत्नी नीतू सिंह,सरियावां निवासी दुष्यंत सिंह उर्फ राजा सिंह व अमरेश गोस्वामी,मोइयाकपूरपुर निवासी अनूप सिंह,इनायतनगर थाना क्षेत्र के चचापडरी निवासी गौरव सिंह,नगर कोतवाली के निरालानगर खोजनपुर निवासी उत्कर्ष तिवारी और अंजनी सिंह निवासी अलादासपुर चौरी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल साढ़े छह लाख रूपये,पीड़ित आशीष का आधार कार्ड, महिन्द्रा स्कार्पियो और थार वाहन तथा एक सोने की चेन बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि राजा मान सिंह आदि ने आशीष कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम हिम्म पुरवा ठठिया कन्नौज से प्रापर्टी के काम में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर 30 लाख रुपये हड़प लिया था। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट,की धमकी देते गले की चैन व पर्स समेत रुपये छीन लिया। जिसमें मान समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
वहीं अयोध्या कोतवाली के रायगंज गोडियाना निवासी नितीश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र माझी ने रकम दोगुना करने के नाम पर 40 लाख रुपये मांगने और पूर्व में दिए गए 15 लाख रुपये की रसीद मांगने पर गाली-गलौज व धमकी देने और राजा मान सिंह की पत्नी नीतू सिंह की ओर से मांगी गई रकम न देने पर बलात्कार के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई।
नितीश कुमार का आरोप है कि वह जान बचाकर भागा तो पीछाकर उसकी गाडी में रखा 15 लाख रुपया लूट लिया गया। इसकी रिपोर्ट राजा मन सिंह समेत सात के खिलाफ दर्ज की थी। एसपी देहात बलवंत चौधरी, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत अन्य की मौजूदगी में पुलसि टीम को 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया जा रहा है।