– गले मिल कर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
अयोध्या। जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज संपन्न हुई।मस्जिदों और ईदगाह में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ी। विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। शहर के प्रमुख ईदगाह में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जहां अकीदतमंदों ने देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
इस दौरान डीएम, आईजी,एसएसपी ने ईद की नमाज अदा होने के बाद बच्चों को टाफी और चॉकलेट बाटी।वही ईद की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जिला प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की थी।डीएम और आईजी रेज, एसएसपी स्वयं लगातार
ईद के इस मौके पर नमजियो ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटीं। इस मौके सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व पवन पांडे प्रदेश महासचिव छोटे लाल यादव शादाब खान मोहम्मद अपील पर राजनीति पार्टिया ने ईदगाह पर पहुंच कर नमाजियों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।