इजिप्शियन थीम पर मिस्टर मिस एंड मिसेज कल्चर इंडिया विद किड्स रनवे का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-अयोध्या महोत्सव में कवि सम्मेलनः एक सांस्कृतिक उत्सव 2 जनवरी को

अयोध्या। अयोध्या महोत्सव के अंतर्गत 30 दिसंबर को मिस्टर मिस एंड मिसेस कल्चर इंडिया विद किड्स रनवे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन मुंबई से आई हुई सेलिब्रिटी जज फेमिना मिस इंडिया 2024 मिस आयुषी ढोलकिया और न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन न्यास की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ ने किया है। इस कार्यक्रम में मिस्टर, मिस और कल्चर ऑफ इंडिया के अंतर्गत तीन राउंड आयोजित किए गए, जिसमें एथेनिक राउंड, इजिप्शियन थीम राउंड और फॉर्मल राउंड आयोजित किये गए। जबकि किड्स राउंड में दो राउंड आयोजित किए गए, जिसमें एथेनिक ग्राउंड और फॉर्मल राउंड थे।

कार्यक्रम के विजेता में मिस्टर कल्चर ऑफ इंडिया वैभव शुक्ला फर्स्ट रनरअप – मोहम्मद कैफ, सेकंड रनरअप – हर्ष जयसवाल, मिस कल्चर ऑफ इंडिया – नित्या, फर्स्ट रनर अप – कनिष्का मिश्रा, सेकंड रनरअप – कोमल राज, मिस कल्चर ऑफ इंडिया – शालिनी अग्रवाल, फर्स्ट रनरअप – ज्योति तिवारी, किड्स रनवे की विनर – गुरबानी कौर, फर्स्ट रनरअप – वियान पांडे, सेकंड रनरअप – मोहम्मद नबील और यशवी उपाध्याय रहे।

कार्यक्रम के बारे में मिस्टर मिस एंड मैसेज कलर इंडिया विद किड्स रनवे की संयोजिका नाहिद कैफ ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्षों से अलग-अलग थीम पर किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जनपदों से अनेक प्रतिभाशाली प्रतिभागी प्रतिभाग करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

इसे भी पढ़े  दलित बेटी की हत्या पर फूट-फूट कर रोए ‘सपा’ नेता अवधेश प्रसाद

इसके अलावा कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है, जिससे समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ सके। अयोध्या में इजिप्शियन थीम पर मिस्टर मिस एंड मिसेज कल्चर इंडिया विद किड्स रनवे का आयोजन में न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना है।“

उन्होंने आगे कहा, “हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे युवा और बच्चे इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।“ उक्त कार्यक्रम में सहसंयोजक के रूप में उज्जवल चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ सहयोगी के रूप में ऋचा उपाध्याय, बृजेश ओझा, निकिता चौहान, तनु पांडे, मोव ताहा, शशांक, आंशिक, अवनीश आदि ने भी अपना योगदान दिया।

उक्त कार्यक्रम में आजाद सदक ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया । अयोध्या महोत्सव में 2 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसका संयोजन महोत्सव के संगठन महासचिव अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन में कई प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे, जिनमें सुदीप भोला, शिवकुमार व्यास, अजय अंजाम, नीर गोरखपुरी, लोकेश त्रिपाठी, मानसी द्विवेदी और सूर्यांश सूर्य जी शामिल हैं। यह कवि सम्मेलन अयोध्या महोत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो शहर की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। इस सम्मेलन में कवियों की रचनाओं का पाठ होगा, जो दर्शकों को एक अद्वितीय सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya