उदयपुर हत्याकांड के विरोध में फूंका आतंकवाद का पुतला

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

बीकापुर। राजस्थान उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के संयोजक लालजी शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीकापुर तहसील मुख्यालय पर पुलिस की उपस्थिति में आतंकवाद का पुतला फूंक कर जताया विरोध और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के मुर्दाबाद नारा लगाए।

बजरंग दल के जिला संयोजक लाल जी शर्मा ने कहां की जिस क्रूरता के साथ मुस्लिम युवकों ने कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की है। वह दुर्भाग्यपूर्ण, अक्षम्य और चिंताजनक है। कहा कि जिस तरह टेलर कन्हैया लाल की दुकान में कपड़ा सिलवाने के बाद पहुंचे दो मुस्लिम युवकों ने धारदार हथियार से नृशंस तरीके से हत्या की है इससे सिद्ध हो गया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय और लोगों का जीवन असुरक्षित है ऐसी स्थिति में तत्काल प्रभाव से राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह जिला मंत्री, रत्नाकर अशोक मोदनवाल गोविंद शर्मा सतरीन उदय भान उपाध्याय आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, सशस्त्र पुलिस बल ने मतदान के लिए सम्भाला मोर्चा

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya