-विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
बीकापुर। राजस्थान उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के संयोजक लालजी शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीकापुर तहसील मुख्यालय पर पुलिस की उपस्थिति में आतंकवाद का पुतला फूंक कर जताया विरोध और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के मुर्दाबाद नारा लगाए।
बजरंग दल के जिला संयोजक लाल जी शर्मा ने कहां की जिस क्रूरता के साथ मुस्लिम युवकों ने कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की है। वह दुर्भाग्यपूर्ण, अक्षम्य और चिंताजनक है। कहा कि जिस तरह टेलर कन्हैया लाल की दुकान में कपड़ा सिलवाने के बाद पहुंचे दो मुस्लिम युवकों ने धारदार हथियार से नृशंस तरीके से हत्या की है इससे सिद्ध हो गया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय और लोगों का जीवन असुरक्षित है ऐसी स्थिति में तत्काल प्रभाव से राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह जिला मंत्री, रत्नाकर अशोक मोदनवाल गोविंद शर्मा सतरीन उदय भान उपाध्याय आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।