-एसएसवी इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ के आम सभा की हुई बैठक
अयोध्या। एसएसवी इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक अभिभावक संघ के आम सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख चार बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम यादव ने की।प्रधानाचार्य डॉ. मणिशंकर तिवारी ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने पिछली करवाई प्रस्तुत की। जिसे शिक्षक अभिभावक संघ के सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का शैक्षिक उन्नयन शिक्षक और अभिभावकों के परस्पर सामंजस्य से ही संभव है।
उन्होंने आय-व्यय से भी सभी को अवगत कराया। जिसे सहर्ष स्वीकृति मिली। इस दौरान शैक्षिक उन्नयन हेतु सुझाव विषय पर अभिभावकों द्वारा कई रचनात्मक और सुधारात्मक विचार प्रस्तुत किए गए। अभिभावकों ने पठन-पाठन को बेहतर बनाए रखने, विद्यालय में शिक्षकों से निरंतर संवाद रखने और शैक्षिक मूल्यांकन व समय- समय पर विद्यार्थियों की परीक्षा कराए जाने पर बल दिया। शिक्षक संवर्ग से उप प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी, वारिज नयन शर्मा, डॉ. देवेंद्र मिश्रा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेंद्र सागर मिश्रा, शशांक मिश्रा और विवेक पांडेय सहित कई अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। शिक्षक अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पांडेय, जैसराज वर्मा, कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पदाधिकारी ने कहा की नियमित विद्यार्थी के परीक्षण से बेहतर शिक्षा के मानदंड को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। सभी ने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने और निरंतर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. यादव ने अभिभावकों से मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अभिभावकों से विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने, अच्छे आचरण और पाठ्य पुस्तकों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की अपील की। बैठक में विद्यालय के शिक्षक और 300 से अधिक अभिभावक मौजूद रहे।