शिक्षा जगत को वर्चुअल प्लेटफार्म पर आना होगा : प्रो. मनोज दीक्षित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पांच दिवसीय ई-वर्कशॉप एवं वर्चुअल लैब का हुआ समापन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में जावा फुल स्टैक विषय पर आयोजित पांच दिवसीय ई-वर्कशॉप एवं वर्चुअल लैब का समापन हो गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा जगत को वर्चुअल प्लेटफार्म पर आना ही होगा। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 ने पूरे विश्व की कार्यशैली में आश्चर्यजनक परिवर्तन कर दिया है। ऐसी स्थिति में अब यह आवश्यक हो गया है कि कंप्यूटर से लेकर प्रशिक्षण और अन्य तकनीकी कार्यों में वर्चुअल प्लेटफार्म को विकसित किया जाए और समय के साथ चुनौती को अवसरों में बदलने की पहल की जाए।
मुख्य वक्ता एनआईसी, नई दिल्ली के चीफ प्रोग्रामर इंजीनियर वसीम ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी में बदलते अवसरों का लाभ उठाने के लिए सभी को अपग्रेड होने की आवश्यकता है। चेतू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर दुर्गेश दुबे ने बताया कि मोनोलिथिक स्ट्रक्चर, माइक्रोसर्विसेज को और जावा की प्रोग्रामिंग, टॉमकैट सर्वर, अपाचे वेब सर्वर, जी बॉस नेटवर्क सर्वर पर तकनीकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पोस्टग्रेस डेटाबेस के ऑपरेशंस पर तकनीकी पक्षों पर प्रकाश डाला। प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल ने बताया कि वर्चुअल प्लेटफॉर्म आज की आवश्यकता है। जिस तरह आज तकनीकों में परिवर्तन होते जा रहे हैं उन्हें समझने और जानने के लिए आवश्यक है। इसके लिए छात्र निरन्तर अपडेट होते रहे। आईआईटी के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा ई-वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों, वक्ता एवं छात्रों को धन्यवाद प्रेषित किया। वर्कशाप को विभागाध्यक्ष डॉ0 बृजेश भारद्वाज एवं कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अखिलेश कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जैनेन्द्र प्रताप, राजीव कुमार, विवेक अमलानी, कविता श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, परितोष त्रिपाठी एवं सौमित्र पाल आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर रामनंदन त्रिपाठी, अमित भास्कर, दिलीप कुमार, अंकित श्रीवास्तव, नितेश दीक्षित, आशीष पांडे, नवीन पटेल, अमरेश यादव सहित अन्य शिक्षक एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya