परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को वितरित किया गया स्वेटर
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर परिसर में नौनिहालों में स्वेटर वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर पर आयोजित निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने की। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक गोरखनाथ बाबा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे पुष्पगुच्छ एवं फलों की टोकरी भेंट कर स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों में स्वेटर वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा विषय है जिसके अध्ययन से दुनिया की बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों तक जाया जा सकता है। बच्चे तो कल के भविष्य हैं। इन्हें जिस माहौल में रखेंगे उसी माहौल में परिवर्तित हो जाएंगे। शिक्षकों से अनुरोध करते हुए विधायक ने कहा कि इन्हें भारत मां के प्रति देश भक्ति का पाठ पढ़ाया जाना अति आवश्यक होगा। साथ ही साथ इन्हें जनजीवन की सभ्यता व पर्यावरण के बारे में भी बताया जाना अत्यंत आवश्यक है। विधायक श्री बाबा ने कार्यक्रम में मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों का कायाकल्प किसी कारणवश नहीं हो पाया है। उनकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। जिससे कि बचे हुए स्कूलों का भी कायाकल्प सही समय से हो सके। समारोह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने कहा कि सरकार के साथ चलने से सभी की भलाई है। क्योंकि सरकार की मनसा पवित्र है। सरकार द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर शिक्षा विभाग के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकार बच्चों को हर साल सर्दियों के मौसम में नए स्वेटर वितरित कर रही है तथा शिक्षा पर विशेष ध्यान रखे है। कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा एवं तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों का खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर प्रमोद कुमार उपाध्याय एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह एवं मंत्री भगवती प्रसाद यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसे सुन समारोह में मौजूद अतिथि एवं दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्राथमिक विद्यालय सिड़सिड़ के छात्र छात्राओं के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण पर विधायक श्री बाबा ने बच्चों को नकद पुरस्कार भी दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता अजय कुमार तिवारी,अर्जुन सिंह, शीतला बाजपेई, एडीओ पंचायत विनोद कुमार सिंह,सहित आदि बड़ी संख्या में अधिकारी अध्यापक अध्यापिका व बच्चे मौजूद र। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी, मिल्कीपुर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, अरुण गुप्ता को अंग वस्त्र व फल भेंट किए गए।