-कृषि विश्वविद्यालय का आई. सी. ए. आर. , डी. सी. एफ. आर. के साथ हुआ अनुबंध
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का आई. सी. ए. आर.- डायरेक्टरेट ऑफ कोल्ड वाटर फिशरीज रिसर्च भीमताल, नैनीताल, उत्तराखंड स्थित संस्थान के साथ मात्स्यिकी में शोध, शिक्षण एवं प्रसार कार्यों को बढ़ावा देने के लिए के लिए अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध को हस्ताक्षरित करते हुए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अन्य संस्थानों से भी अनुबंध स्थापित कर, मात्स्यिकी शिक्षा एवं अनुसंधान में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
आई. सी. ए. आर- डी. सी. एफ. आर. के साथ अनुबंध होने पर संस्थान के निदेशक डॉ पी. के. पांडे जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आई. सी. ए. आर- डी. सी. एफ. आर. के साथ अनुबंध होने पर, विश्वविद्यालय की शोध, शिक्षण एवं प्रसार से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इसका लाभ पूर्वांचल उ. प्र. एवं उत्तराखंड के मत्स्य पालकों को मिलेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुबंध के समय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप- महानिदेशक, मात्स्यकी डॉक्टर जे.के. जैना, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह एवं आई. सी. ए. आर- डी. सी. एफ. आर. के निदेशक डॉ. पी. के. पांडे, मत्स्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर पी. एस. प्रमाणिक, डी. सी. एफ. आर. संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर एन. एन. पांडे, मात्स्यिकी महाविद्यालय के शिक्षक डा. लक्ष्मी प्रसाद एवं डा. दिनेश कुमार उपस्थित थे।
उप महानिदेशक – मत्स्य डॉ. जे. के. जेना ने दोनों संस्थानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। मात्स्यिकी महाविद्यालय में छात्रों को, शिक्षकों को, शीत जल मछली पालन, शोध एवं प्रसार के कार्यों में नवीनतम तकनीकों के आदान-प्रदान का लाभ मिलेगा, उपरोक्त अनुबंध के माध्यम से मात्स्यिकी के क्षेत्र में शिक्षा, शोध एवं प्रसार गतिविधियों को सुदृढ़ एवं तीव्र गति से किया जा सकेगा। छात्रों को डीसीएफआर स्थित सुविधाओं का लाभ बेहतर ढंग से मिल सकेगा जिससे आगे के आयाम प्रशस्त होंगे एवं वैज्ञानिकों को भी नई प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे। अनुबंध पर निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए. पी. राव, महाविद्यालय के शिक्षकों डॉ सी. पी. सिंह एवं डॉ सुनील कांत वर्मा एवं विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।