अयोध्या। शिक्षा प्रेरक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी के प्रतिनिधि से मिला और संविदा बहाली व मानदेय के सम्बंध में मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व शिक्षा प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संगठन मंत्री रामबक्श यादव ने किया।
मांगपत्र में कहा गया है कि प्रेरकों की संविदा बहाली हो और उन्हें समायोजित किया गया तथा बकाया मानदेय का एकमुश्त भुगतान हो। ज्ञापन में कहा गया है कि साक्षर भारत के शैक्षिक कार्यक्रम चुनावी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी सहायता अधिकार, अधिकार कर्तव्य व पात्रताएं, आपदा प्रबंधन व नागरिक सुरक्षा आदि में शिक्षा प्रेरकों का योगदान रहता है। शिक्षा प्रेरक संघ की प्रादेशिक बैठक 8 सितम्बर को जीपीओ पार्क लखनऊ में हुई थी जिसमें तय किया गया था कि तीन सदस्यीय नेतृत्वकर्ता सत्यवान वर्मा, विष्णु प्रताप सिंह, सत्येन्द्र यादव को नामित किया गया है। 14 अक्टूबर को विधान सभा का घेराव करने की रणनीति बनायी जा रही है। प्रतिनिधि मण्डल में नाहीर फातिमा, सूबेदार पाल, राकेश कुमार दूबे, सुधीर कुमार यादव, मो. शाबान, कैलाश नाथ गौड़, अमरनाथ, सुमन, दुर्गा प्रसाद, विवेक, अरविन्द यादव, विनय कुमार वर्मा, हितलाल निषाद, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अरिन्द दूबे आदि शामिल थे।
11