बीकापुर। कोरोना महामारी के चलते छात्र छात्राओं को शिक्षा से जोड़े रहने के लिए जिला अधिकारी अनुज कुमार झा व बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षको से विद्यालयों में ,बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था हेतु अभिभावक व शिक्षकों का विद्यालय वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने का निर्देश के क्रम में
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त मौर्य ने बताया कि बीकापुर के शिक्षकों ने अधिकांश विद्यालयों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विद्यार्थियों के शैक्षिक गुणवक्ता बनाये रखने के लिए प्रश्न /पहेली आदि के माध्यम से उत्तर प्राप्त कर बच्चों में गुणवत्ता बढ़ाई जा जाए। हरिकिशन ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार व ब्लॉक के अन्य विद्यालयों के बच्चों से स्वयं द्वारा बनायी वर्ग पहेली के माध्यम से योगासन व खेल का नाम ढूढने का प्रश्न ,चित्र द्वारा योगासन का नाम ,सहित, खेल स्वस्थ एवं योगासन/प्राणायाम संबंधित प्रश्न व्हाट्स घ्प्स व मोबाइल फोन द्वारा प्रश्न पूछ कर जागरूकता के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति रुचि उत्पन्न कर मानसिक व शारीरिक गुणवक्ता बढाई जा रही है । बच्चे घर पर रहकर खेल खेल में प्रश्नों का जवाब देने व शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित होने पर उनका उत्साह बढ़ाया जाएगा। शासन की मंशानुरूप बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान व लगन बढेगी।
व्हाट्सएप ग्रुप से दी जा रही विद्यार्थियों को शिक्षा
29
previous post