The news is by your side.

नई शिक्षा नीति में शिक्षा प्रेरकों ने किया स्थाई समायोजन की मांग

रैली निकालकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। पिछले वर्ष से ही बकाया मानदेय और संविदा बहाली की लड़ाई लड़ रहे जिले के पंद्रह सौ शिक्षा प्रेरकों ने आज आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या के बैनर तले बीएसए कार्यालय अयोध्या के प्रांगण में आवश्यक रणनीतिक बैठक करते हुए सरकार की वादाखिलाफी का विरोध दर्ज कराया आज जिलाअध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे शिक्षा प्रेरक संघ अयोध्या के शिक्षा प्रेरक इस मुख्यालय पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए और जोरदार प्रदर्शन किया नारेबाजी करते हुए सभी प्रेरकों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की तानाशाही की घोर निंदा की और जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार लगातार शिक्षा प्रेरकों पर अत्याचार कर रही है शिक्षा प्रेरकों को 30 माह से मानदेय नहीं दिया तथा इसी बीच 31 मार्च 2018 को प्रदेश के लाखों शिक्षा प्रेरकों की संविदा पर रोक लगा दिया इसके बाद से हम सभी शिक्षा प्रेरक बेरोजगार बैठे हुए हैं आज हम सबकी ऐसी हालत के लिए भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार हुआ भारत सरकार जिम्मेदार है जिले के 15 सौ शिक्षा प्रेरक प्रदेश के लाखों प्रेरकों के साथ अपनी आवाज को जोड़ते हैं आज हम मांग करते हैं कि सरकार तत्काल शिक्षा प्रेरकों की संविदा बहाल करें और बकाया मानदेय भुगतान करें
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुनील पाण्डेय ने प्रेरकों का आह्वान किया और बताया की नई शिक्षा नीति में सभी शिक्षा प्रेरकों को स्थाई समायोजन के लिए माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संगठन को आश्वासन दिया है कि अगस्त माह में नई साक्षरता की योजना पढ़ना लिखना अभियान की गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा शिक्षा मंत्री के इस आश्वासन के बाद पीड़ित शिक्षा प्रेरकों में नई उम्मीद जगी है इसी आशा के साथ आज अपना मांगपत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व शिक्षा मंत्री भारत सरकार को तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुलाकात कर सौंपा
मांगपत्र में मुख्य रूप से शिक्षा प्रेरकों की संविदा बहाली व बकाया मानदेय का एकमुश्त भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाए तथा नौ वर्ष का कार्य अनुभव रखने वाले संविदा शिक्षा प्रेरकों को स्थाई रूप से न्यूनतम वेतनमान दिया जाए आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह जिला संयोजक सुनील पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष राकेश यादव करन सिंह शैलेंद्र सिंह अशोक कुमार राम अकबाल चैबे तिलकराम राम मगन नेता हित लाल निषाद प्रदीप कुमार प्रमोद मिश्रा शैलेंद्र प्रताप अश्वनी सिंह अरविंद यादव रेखा पाल शशी पांडे सुजाता सिंह सुशीला देवी सत्यवती श्रीमती परवीन कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.