-रक्त योद्धा आकाश गुप्त के जन्मदिन पर बटा 90 बच्चों को शिक्षण किट
अयोध्या। शिक्षा सर्वोत्तम दान है और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग प्रदान करना सबसे पुनीत कार्य है। उक्त उदगार राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व यश म्यूजिकल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर ऐमी आलापुर स्थित शक्ति चेतना विद्यालय के परिसर में गरीब,वंचित व वनवासी तबके के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करते हुए संरक्षक/समाजसेवी राजेश चौबे ने व्यक्त किया। किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सुरेंद्र नाथ उपाध्याय व संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया। समाजसेविका शशि रावत , संगीता आहूजा, आकाश गुप्त एवं राजेश चौबे की ओर से 90 जरूरतमंद, गरीब व वनवासी बच्चों को शिक्षण किट प्रदान किया गया, जिसमे कॉपी, किताब, आर्ट बुंक, पेंसिल,कटर, पटरी, पेन, कलरबाक्स, चिप्स, चाकलेट, बिस्किट इत्यादि थे। शिक्षण किट पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे।
यश म्यूजिकल ट्रस्ट की अध्यक्षा संगीता आहूजा व सुमिष्ठा मित्रा ने कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए,जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित न होने पाए। संस्था की अध्यक्षा संगीता आहूजा द्वारा यह बताया गया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए तीनों संस्थाएं सदैव प्रयासरत रहेगी। समापन से पूर्व अयोध्या जिले में ब्लड मैन के रूप में चर्चित आकाश गुप्त के जन्मदिवस पर संस्था द्वारा केक काटकर पुष्प कुछ देकर उन्हें लोगों ने शुभकामना प्रेषित किया।
इस मौके पर संस्था की सक्रिय सदस्य श्रीमती रत्ना जायसवाल, श्रीमती श्यामा शर्मा, साधना पुष्कर, काजल पाठक,नीलम चौबे, श्रीमती बबीता यादव,राहुल कुमार,आदर्श चौबे, दुर्गेश कुमार, घनश्याम कुमार आरपी सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय और योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के आकाश गुप्त ,यश म्यूजिकल ट्रस्ट की संगीता आहूजा एवं शक्ति चेतना सेवा फाउंडेशन के राजेश चौबे जी द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।