जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.9 तीव्रता का भयंक भूकंप आया और अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या चोट की कोई खबर नहीं है.
जापान के क्यूशू में सोमवार (13 जनवरी, 2025) को जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.9 आंकी गई. इस बात की जानकारी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने देश की मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से दी. अधिकारियों ने कई इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, लेकिन किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली. हालांकि भूकंप के बाद मियाजाकी में 20 सेमी ऊंची सुनामी देखी गई.
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के मुताबिक, भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर थी. जापान की भूकंप निगरानी एजेंसी एनईआरवी ने बताया कि भूकंप ह्युगा-नाडा सागर में आया. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप मियाजाकी प्रान्त में स्थानीय समय मुताबिक रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया. सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में इसकी तीव्रता जापानी पैमाने 0 से 7 के मुताबिक 5 से कम थी. मियाजाकी और कोच्चि प्रान्तों के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की गई है.