प्राथमिक विद्यालय सहनवा का किया गया जीर्णोद्धार
अयोध्या। सहनवा ग्राम सभा की प्राथमिक विद्यालय का एक बार फिर जीर्णोद्धार किया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व एमएलसी हीरालाल यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने शिरकत किया।ं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने कहा की शिक्षा वह जरिया है जिससे समाज के कोने कोने को प्रकाशमान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बच्चों के लिए शिक्षा की प्रारंभिक सीढ़ी है इस सीढ़ी को जितना ही मजबूत रखा जाएगा मंजिल उतनी ही पास नजर आएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह से इस प्राथमिक विद्यालय को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास स्थानीय लोगों व समाजवादी पार्टी द्वारा किया जा रहा है यह अपने में एक मिसाल है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने में ऐसे प्राथमिक विद्यालयों की अहम भूमिका है। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया की हीरालाल यादव जब जिला पंचायत अध्यक्ष हुआ करते थे उस समय इस विद्यालय की स्थापना की गई तब से ही यह विद्यालय समाजवादी पार्टी के लिए एक मंदिर जैसा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विद्यालय को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अंसार अहमद बब्बन ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सचिव मनोज जायसवाल, महानगर अध्यक्ष मो. कमर राईनी, तेजवंत सिंह, प्रधान जगन्नाथ यादव, श्रीचंद यादव, मोहम्मद अपील बबलू, सनी यादव, चंद्रभान यादव, जाबिर खान, रमेश यादव, सुजीत यादव, राम बाबू यादव, नीरज तिवारी, सुरेंद्र यादव प्रधान, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद जमील, प्रधान रत्नेश यादव, प्रधान राम केदार यादव आदि मौजूद रहे।