इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से लिंक ई-पास मशीनों की होगी स्थापना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने की बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उचित दर दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से लिंक ई-पास मशीनों की स्थापना के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 994 उचित दर की दुकानें है इन सभी पर ये मशीनें उपयोग की जायेंगी। जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से लिंक ई-पास मशीनों की स्थापना हेतु चयनित संस्था को शीघ्र ही जनपद में मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने उसके उपरांत विधिक बाट एवं माप विज्ञान विभाग ई-कांटों की स्टांपिंग कार्य को तेजी से करे तथा उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षित कर नियमानुसार उन्हें मशीनें उपलब्ध करायी जायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में शासन द्वारा प्राप्त मॉडल शॉप उचित दर के दुकानों के लक्ष्य (75) के सापेक्ष प्रगति की भी समीक्षा की। इस पर डीएसओ ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद को प्राप्त लक्ष्य 75 के सापेक्ष 103 ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन पूर्ण है, जिसमें से 08 मॉडल शॉप का कार्य पूर्ण है तथा 29 पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अन्य स्थानों पर भी मॉडल शॉप के निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने तथा तीव्र गति से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विद्यालयों के कायाकल्प से आच्छादन के स्थिति की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने एक-एक करके समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कायाकल्प के स्थिति की जानकारी ली तथा अवशेष समस्त विद्यालयों को कायाकल्प के सभी 19 मानकों से शीघ्र आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अब तक इस योजना में जनपद में कुल 19000 आवेदन प्राप्त हुए है जिस पर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार पात्रता की जांच करते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े  पुण्यतिथि पर याद किए गये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेन्द्र देव

उन्होंने कहा कि इस योजना को प्राथमिकता पर लें तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एसडीएम सदर राजकुमार पांडेय, एसडीएम मिल्कीपुर, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, तहसीलदार सोहावल व रुदौली, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व बाट माप विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन आज

– पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन 03 फरवरी 2024 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक ग्राम मांजनपुर विकासखंड मवई, तहसील रुदौली में आयोजित किया गया है। आरोग्य मेला के मुख्य अतिथि लल्लू सिंह सांसद व विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र यादव विधायक रुदौली, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रहेंगे। उक्त जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जगदीश सिंह ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त मेले में आये हुये पशुओं के इलाज एवं उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा।

इसमें अधिक से अधिक पशुपालकों को पहुंचने का अनुरोध किया गया है। पशु मेला में पशुओं की देखभाल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन के बारे में आयोजित गोष्ठी में विस्तार से बताया जायेगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें वर्तमान भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं व उपलब्धियों की भी जानकारी दी जायेगी। ग्रामीण जनमानस गोष्ठी में योजनाओं की दी गयी जानकारी के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya