अयोध्या। भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में गुरूवार को बैंक के नवीनीकृत परिसर एटीएम ई कार्नर व अतिथि गृह का उद्धघाटन भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सलोनी नारायण द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट सदस्य व रिसीवर विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र व शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय लखनऊ के महाप्रबंधक सतीश पटवर्धन, लखनऊ आंचलिक कार्यालय के उप.महाप्रबंधक प्रशांत कुमार दास , क्षेत्रीय प्रबंधक मयूर तोलानी, शाखा प्रबंधक प्रियांशु शर्मा तथा बैंक के अन्य अधिकारी और ग्राहक उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवीनीकृत शाखा का ध्येय ग्राहक संतुष्टि हैं और जल्द ही यहाँ पर विदेशी मुद्रा में लेन देन का काउंटर भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि शाखा का नवीनीकरण अयोध्या के विकास को दृष्टिकोण में रखते हुए किया गया हैं। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की देवकाली स्थित नई शाखा एवं एटीएम का भी उद्धघाटन मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सलोनी नारायण द्वारा किया गया। यह शाखा अयोध्या जिले में भारतीय स्टेट बैंक की 25वी शाखा है तथा इसके खुलने से ग्राहक सुविधा में और वृद्धि होगी ।
Tags ई कार्नर व अतिथि गृह का हुआ उद्घाटन एसबीआई की अयोध्या शाखा
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …