245 आवश्यक दवाओं में सिर्फ 144 ही मौजूद
सोहावल। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाक्टर रतन पाल सुमन ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी एच सी )सोहावल का निरीक्षण किया।यहां ओ टी, जच्चा बच्चा वार्ड, औषधि भंडार व ओ पी डी का की गहराई से जांच किया और वहां कार्यरत डाक्टरों से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
औषधि उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जब उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट जनार्दन गौड़ से दवाओं की स्थिति पूछने पर बताया गया कि 245 आवश्यक दवाओं में से 144 दवाएं ही केंद्र पर उपलब्ध है। 99 प्रकार की आवश्यक दवाएं केंद्र से नदारद है।इस पर संज्ञान लेते हुए डॉ सुमन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाक्टर सुनील कुमार बानियान को फटकार लगाते हुए शेष दवाओं की डिमांड भेजने का निर्देश दिया।
महानिदेशक ने यह भी स्पष्ट रूप से चेताया कि कोई भी डाक्टर अगर बाहर की दवा लिखते हुए पाया जाए तो उस पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाए। महानिदेशक ने केंद्र के विस्तार की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सोहावल सीएचसी को विस्तारित कर भव्य रूप दिया जायेगा। इस अवसर एच ई ओ श्याम बहादुर वर्मा, डाक्टर संग्राम सिंह, फार्माशिस्ट हरगोविंद सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर डी पी यादव के साथ समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।