अयोध्या। गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति ने चौक घण्टाघर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। केन्द्रीय समिति के कैम्प में होली मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ जगज्जननी माँ दुर्गा एवं प्रभु श्रीराम के चित्रों पर मार्ल्यापण, पूजन एवं आरती के साथ हुआ। कैम्प में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व वनराज्य मंत्री तेज नरायण पाण्डेय, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘टिल्लू’, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस समन्वयक जेएन चतुर्वेदी, सह संयोजक गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, रोहिताश्वचन्द्र राजू, बजरंगी साहू, साकेत किशोर, मुरलीधर बत्रा, अजय विश्वकर्मा, जनार्दन पाण्डेय बब्लू, राजेश श्रीवास्तव, राजू जायसवाल, अवधेश अग्रहरि, अश्वनी प्रताप सिंह, सूर्यकान्त पाण्डेय, अमीरचन्द जायसवाल, कन्हैया अग्रवाल, उग्रसेन मिश्र, सरदार अजीत सिंह, सरदार जसवीर सिंह, वासुदेव मौर्य, पुजारी चंचल दास एवं मोहम्मद हलीम आदि उपस्थित थे।
दुर्गापूजा व रामलीला समिति ने आयोजित किया होली मिलन
7
previous post