मिल्कीपुर-अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर व पूराकलंदर की सीमा पर स्थित तमसा (मड़हा) नदी के देवरिया-भाईपुर सीमा पर स्थित घाट पर सैकड़ों की संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। स्व. संतराम यादव व स्व. प्रानपति यादव घाट पर विसर्जन की समस्त जिम्मेदारी देख रहे व्यवस्थापक दूधनाथ यादव यादव ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।भाईपुर के ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे व घाट की समस्त व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर घाट पर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही लगी रही।पूरे विसर्जन के दौरान थाना इनायतनगर के चौकी बारुन बाजार के प्रभारी संदीप सिंह व थाना पूराकलंदर के एसआई राजकुमार यादव दल-बल के साथ घाट पर मौजूद रहे। घाट पर प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था में दूधनाथ यादव, प्रेमदास यादव,वीरेंद्र यादव,डीपी चौहान, मुकेश यादव, अरविंद वर्मा, अवधेश वर्मा, गौतम यादव, दिलीप यादव,अंजनी यादव,छविराज यादव,ग्राम प्रधान भाईपुर सुमंत लाल वर्मा आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।
मड़हा नदी के घाट पर हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
26