प्रकरण को लेकर समाजसेवी 20 को देंगे धरना
अयोध्या। जिस तरह से अनुजा गुप्ता के प्रकरण में अभी तक जनपद की पुलिस किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है उससे यह साफ है कि जनपद की पुलिस इस प्रकरण में गम्भीरता से कार्य नहीं कर रही है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय शाने अवध होटल के सभागार में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मनोज जायसवाल ने कहा कि अब हमें पुलिस से कोई उम्मीद नहीं रह गयी है इस प्रकरण में जन आन्दोलन ही प्रशासन की नींद खोलेगा। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अवि आनन्द ने कहा कि अब नगर की जनता का विश्वास पुलिस से उठता जा रहा है इस कारण हम सर्व समाज के लोग इस प्रकरण में आन्दोलन को बाध्य हो रहे हैं। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता सुनील पाठक ने कहा कि दो-दो महीने बीत जाने के बावजूद घटना का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है। इससे बड़ी हास्यापद स्थिति और क्या हो सकती है। वार्ता में अपने सम्बोधन में आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ हुई घटना को जब पुलिस इतनी लापरवाही से अन्जाम दे रही है तो आम आदमी के मामलों में पुलिस कितनी जागरूक है यह स्पष्ट है इसलिए हम सभी आगामी दिनांक 20 दिसम्बर दिन गुरूवार को अपरान्ह 12 बजे से स्थानीय हेमू कलानी त्रिकोनिया पार्क तहसील सदर पर एक विशाल धरने का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें जनपद के सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों तथा आम जन से इस धरने में भाग लेने की अपील की जायेगी। प्रेस वार्ता को भागीरथी पचेरीवाला, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता महेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री अमृत राजपाल, उग्रसेन मिश्रा, वैश्य समाज नेता देवेन्द्र अग्रहरि, प्रेमशंकर गुप्ता आदि गणमान्य बन्धुओं ने सम्बोधित किया।