Breaking News

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से महाराजगंज जा रही बस पलटी, 29 घायल

-रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मख़वापुर गांव पास हुई दुर्घटना

-घटना की सूचना पर डीएम एसएसपी एसडीएम ने पहुंचकर किया घटना स्थल का निरीक्षण, घायलों का लिया हालचाल

रूदौली। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से लौट रही बस पलटने से दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। जानकारी के अनुसार महाराजगंज जिला से भाजपा कार्यकर्ता को लेकर प्रावेट बस लखनऊ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में गई थी।मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के समापन के बाद बस शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर वापस लौट रही थी।बस जैसे ही भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मखवापुर गांव के पास पहुंची उससे पहले ही एक ब्रेज़ा कार संख्या यूपी 56 एएच 6724 के सामने अचानक छुट्टा सांड के आ जाने से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सांड की मौत हो गई।तभी उसी के पीछे तेज रफ्तार बस सड़क पर पड़े सांड से टकराकर पलट गई। जिसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया और आवागमन बाधित हो गया।

यात्रियों में चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी भेलसर चौकी पुलिस को दी।घटना कि सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों का0 ताहिर खान,का0 अशोक कुमार यादव,प्रधुमन सिंह,अक्षय कुमार,उमेशचन्द सरोज,कुलदीप व अमरनाथ के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में इलाज के लिए 29 घायलों भर्ती कराया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल शशिकांत यादव,सीओ एसपी तिवारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

जिसमें 19 घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने गम्भीर रुप से घायल मार्कण्डेय पुत्र राजदेव प्रसाद 48 वर्ष जिला देवरिया,शम्भूशरण पटेल पुत्र राजमन पटेल 52 वर्ष डेरवा थाना कोतवाली महराजगंज,राज कुमार चौधरी पुत्र कांग्रेसी 29 वर्ष सोनकतिया थाना श्यामदेउर्ग महराजगंज,अमित कुमार 36 वर्ष सोनकतिया महराजगंज,नन्द किशोर पुत्र जीवधन,63 वर्ष आरओ जमुनिया थाना कोतवाली महराजगंज,पुनवासी यादव पुत्र राजित 62 वर्ष ग्राम पीपरपाती तिवारी थाना कोतवाली महराजगंज,अफ़ज़ल पुत्र शमसुद्दीन 41वर्ष अहिरौली थाना श्यामदेउर्ग,हरिशंकर सिंह पुत्र रामलखन 62वर्ष,राजेन्द्र गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता55वर्ष,शम्भू रावत पुत्र रामलखन 50वर्ष,रमाकांत पुत्र रामचन्दर 55वर्ष,रामू चौधरी पुत्र तीर्थराज 45 वर्ष महाराजगंज,सुरेन्द्र राम पुत्र भरतराम 27 वर्ष गिसरौलिया थाना बांसडीह बलिया,धर्मेंद धुरमानी 33 वर्ष महारजगंज,चंचल चौबे पुत्र कौशक चौबे 27 वर्ष,चंचल सिंह क्/व् राजेश सिंह 05 वर्ष आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर गोरखपुर,पूनम पत्नी अभिषेक 08वर्ष महारजगंज,अखलेश यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव 21वर्ष व प्रिंस कश्यप पुत्र आलोक कश्यप 22 वर्ष रमौली थाना पकड़ी महाराज सहित 19 घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं 10 अन्य घायलों में शिवपूजन,आत्मा प्रसाद,रामसिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह,शिव शंकर गुप्ता,मोहन सिंह,राजेन्द्र सिंह,मनीष कनौजिया,मीरा सिंह गोरखपुर व गोपाल पुत्र नन्दलाल लोग घायल हो गए।

इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे लखनऊ से सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से वापस महारजगंज जिला कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस संख्या यूपी 57 टी 4263 लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मखवापुर गांव के पास अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुट्टा जानवर से टकरा कर पलट गई जिसमें 29 लोग घायल हो गए जिसमें 19 की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बाकी 10 लोगों को हल्की चोटें लगी थीं जिनका सीएचसी रूदौली में इलाज किया गया।चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में कुल 29 लोग सवार थे जिसमें ज्यादा तर लोग जिला महारजगंज के निवासी थे।उधर घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय व जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व सीएचसी पहुंचकर घायलों की स्थिति को देखा डाक्टरों से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  पुलिस मुठभेड़ में किशोरी से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

About Next Khabar Team

Check Also

खंडासा रेप कांड : पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल

-न्याय दिलाने में मदद का दिया आश्वासन, सरकार से 25 लाख आर्थिक सहायता प्रदान करने …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.